श्वेता तिवारी की बेटी पलक के हॉट लुक ने देश पर गिराई बिजलियां 

श्वेता तिवारी की बेटी पलक के हॉट लुक ने देश पर गिराई बिजलियां 

पलक तिवारी की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अनेकों सुर्खियों में बनी हुई है, जिसे सलमान खान की अपडेट्स साथ में लेकर आ रही हैं। यह फिल्म का 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाड़ली बेटी पलक तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमर अवतार से काफी सुर्खियां बट रही हैं। प्रत्येक फोटोशूट के बाद, पलक अपने चाहने वालों को होश उड़ा रहे हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड की जा रही हैं।

श्वेता तिवारी की बेटी पलक के हॉट लुक ने देश पर गिराई बिजलियां 

पलक तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है। अगर आप इन तस्वीरों को देखेंगे तो आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। फोटो से देखा जा सकता है कि पलक ने चॉकलेटी रंग की सिजलिंग आउटफिट पहनी हुई है और यह ड्रेस किसी बिजली से कम नहीं लगता है। 

पलक की ड्रेस पतली सी डोरी पर टिकी हुई है और उन्होंने अपने हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहना है, जो काफी चौड़ा है। पलक ने कानों में गोल्डन इयररिंग पहनी है। इस ड्रेस के साथ पलक ने एक बहुत ही प्यारी सी हेयरस्टाइल बनाई हुई है, जो उन पर काफी सूट कर रही है। 

आपको हैरान करेगा फोटो का मजेदार कैप्शन

पलक तिवारी ने अपनी इन तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन लिखा है। उसने लिखा, ‘न्यूटेला क्यों घूम रही है?’ ‘इस कैप्शन पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘न्यूटेला तो खाने की चीज है।’ एक लिखता है,  ‘मां जाओ और न्यूटेला लेकर आओ।’ एक लिखता है, ‘झुकेगा नहीं साला।’ 

एक ने लिखा, हमको लगता है कि मेकअप को आप लगाती नहीं, मेकअप को आप खाती है।’ एक ने लिखा,’ खूबसूरती में मां को देती हैं टक्कर।’ ऐसे कई कमेंट इन तस्वीरों पर आ रहे हैं। वहीं, कई फैंस  बॉक्स पर फायर इमोजी और रेड हार्ट की बारिश कर रहे हैं।  

सलमान की फिल्म में जल्द नजर आएगी

पलक तिवारी इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के संग सुर्खियों में आ रही हैं। सलमान खान के इस फिल्म के लिए लगातार नयी जानकारी आने लगी है। इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

o सिद्धू मूसेवाला के नए गाने “मेरे नाम” ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, तोड़े कई बड़े रेकॉर्ड्स 

1 Trackback / Pingback

  1. मौत को हरा कर 21 साल बाद लौटी इस एथलीट खिलाड़ी ने रचा इतिहास  » Ethiosap

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*