“मुन्नी बदनाम” गाने पर स्पाइडरमैन की गर्लफ्रेंड ने किया डांस, जेंडाया के देसी अंदाज पर मोहित हुए भारतीय प्रशांशक 

“मुन्नी बदनाम” गाने पर स्पाइडरमैन की गर्लफ्रेंड ने किया डांस, जेंडाया के देसी अंदाज पर मोहित हुए भारतीय प्रशांशक 

हॉलीवुड अभिनेत्री जैंडाया ने हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के इवेंट में भाग लिया था। अभिनेत्री के फोटोज वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद, उनका एक वीडियो मुन्नी बदनाम गाने पर आया है।

हॉलीवुड अभिनेत्री जैंडाया ने हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के इवेंट में भाग लिया था और उनके फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। अब उनका एक वीडियो मुन्नी बदनाम गाने पर सामने आ चुका है। पिछले महीने 31 मार्च को अंबानी परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योकि उसके बाद नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी।

इस कल्चरल प्रोग्राम में, देश-विदेश के कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत से जुड़े हुए लोगों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाया। इस इवेंट में, हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंडाया के लुक ने सभी के ध्यान को आकर्षित किया। 

देखें जेंडाया का अन्सीन देसी अंदाज 

हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की फिल्म स्पाइडर मैन की गर्लफ्रेंड पार्कर के रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जैंडाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देसी सॉन्ग में विदेशी एक्टर के डांस को देखकर फैंस को आपसे प्रभावित होते दिखाई दे रहे है।

इस वीडियो में, आप देख सकते हैं कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग‘ का गाना ‘मुन्नी बदनाम‘ बैकग्राउंड में बज रहा है। जैंडाया ने इस पर चलते हुए कमर लचकाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो से सोशल मीडिया यूजर्स जेंडाया की ओर काफी आकर्षित हो रहे है और यह विडिओ काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जेंडाया के साथ में विश्व के कई मशहूर हस्तियों ने भी लिया था भाग 

“मुन्नी बदनाम” गाने पर स्पाइडरमैन की गर्लफ्रेंड ने किया डांस, जेंडाया के देसी अंदाज पर मोहित हुए भारतीय प्रशांशक 

NMACC कल्चरल सेंटर इवेंट में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, एथलीट दीपा मलिक, सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, श्रद्धा कपूर, श्रेया घोषाल, राजू हिरानी, तुषार कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे। हॉलीवुड की बात करें तो इस इवेंट में एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद जैसी सितारों भी शामिल हुए। 

o जीडी नायडू के बायोपिक में नजर आने वाले है मशहूर अभिनेता आर माधवन 

1 Trackback / Pingback

  1. सलमान खान को जान से मरने की धमकी के बाद उन्होंने विदेश से मँगवाई दुनिया की सबसे सुरक्षित बुलेटप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*