लगातार मैच हारने के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया करार जवाब 

लगातार मैच हारने के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया करार जवाब 

आईपीएल का एल क्लासिको का मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेल गया था जिसमे चेन्नई की टीम ने बाजी मारी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन दिखते हुए 7 विककेत से मैच को अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। 

अपने पहले मैच में भी मुंबई इंडियंस को आरसीबी के हाथों करारी सिकस्त का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन से लेकर इस सीजन तक लगातार चली आ रही हार को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा काफी नाखुश दिख रहे है। उनकी नाराजगी मैच के बाद हुए मीडिया से वार्तालाप के दौरान साफ-साफ देखि जा सकती है। 

पिछेल सीजन में लगातार 8 मैचों में मिली थी सिकस्त 

रोहित ने जवाब देते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारा पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन हम हमेशा नए सिरे से शुरुआत करते हैं, यहां तक कि जब हमने 5 ट्रॉफी जीतीं, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि हमने पिछले साल इसे जीता है।’

लगातार मैच हारने के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया करार जवाब 

आईपीएल 2022 में, मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए अपने पहले 8 मुकाबलों को हारने के बाद सफलता प्राप्त की थी। इस सीजन में चेन्नई के हाथों हारने के बाद इंटरव्यू के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बातों में नाराजगी झलक रही थी। 

फॉर्म से जूझ रहे है मुंबई इंडियंस के सारे स्टार बल्लेबाज 

मुंबई इंडियंस के स्ट्रॉंग बल्लेबाजी क्रम की बात करे तो सारे स्टार बल्लेबाज फिसड्डी साबित हो रहे है। 20-20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अभी तक रन नहीं बन रहे है। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल मैचों के दतरह आईपीएल में भी अपने फॉर्म से जूझते नजर आ रहे है। 

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे चेन्नई ने मात्र तीन विकेट खोते हुए सात विकेट से मैच को अपने नाम किया। चेन्नई के तरफ से अजिंक्य राहाणे ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 61 रन बनाए। 

o पीवी सिंधु और श्रीकांत को मिली Madrid Spain Masters के फाइनल की टिकट 

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. तीन दिन में लगातार दूसरी बार भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त  » Ethiosap
  2. आईपीएल 2023 सीजन में फ्रेंचाईजी दिल्ली कपिटल्स को लगा एक और झटका, पूरे सीजन के लिए भर हुआ ये प्रभावी

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*