
पिछले काफी समय से बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसलिए उनके ने सुरक्षा के लिए विदेश से सबसे महंगी बुलेट-प्रूफ कार इम्पोर्ट करवाई है। जानिए इस कार के फीचर्स की खासियत।
सलमान खान अक्सर किसी न किसी रोचक वजह से सुर्खियों में आते रहते है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार जान से मारने के लिए धमकी दी जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पिछले काफी समय से एक्टर को धमका रहे हैं, इसके कारण मुंबई में उनके ‘गैलेक्सी’ अपार्टमेंट के बाहर पुलिस सुरक्षा भी की गई है।

हाल ही में, सलमान खान ने खुद को जान से मारने की धमकियों पर एक इवेंट पर खुलकर बातचीत की थी। अब उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
विदेश से मँगवाई है दुनिया की सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार
सलमान खान ने धमकियों के बाद नए बुलेटप्रूफ SUV कार खरीदी है। बॉलीवुड के दबंग खान ने Nissan Patrol SUV बुलेट प्रूफ को अपने गाड़ियों में जुड़ाया है और हाल ही में उसे एक्टर ट्रेवल करते हुए नजर आये हैं।
उनकी सफेद रंग की निसान पेट्रोल कार बेहद स्टाइलिश है, परंतु सलमान खान की निसान बुलेट प्रूफ कार अभी तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध नहीं है। सलमान खान ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा रखते हुए दुनिया से Nissan Patrol SUV कार विदेश से इम्पोर्ट करवाई है।
Leave a Reply