हेजलवूड की वापसी से मजबूत हो जाएगी RCB की गेंदबाजी

By Ethiosap

Image Credit: Cricket Australia

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अब तक कुल 7 मैच में 4 जीत हासिल की है और तीन मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा।

Image Credit: Wallpaper.com

इस सीजन आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर बाकी के खिलाड़ी बिल्कुल फिसड्डी साबित हुए।

Image Credit: .Twitter

दूसरी ओर अगर गेंदबाजों की बात करें तो मुहम्मद सिराज के अलावा किसी भी गेंदबाज का प्रदर्शन इस साल बेहतर देखने को नहीं मिला है।

Image Credit: Pinterest

ऐसे में गेंदबाजी पक्ष को और भी मजबूत बनाने के लिए आरसीबी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवूड की वापसी होने वाली है।

Image Credit: Mens Team

यह खबर आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल द्वारा एक पोस्ट साझा करते हुए दर्शकों को दी जिसमे हेजलवूड बोलिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे है।

Image Credit: The Hindu

आपको बात दें की जोश हेजलवुड अपनी चोट के कारण मैच से बाहर चल रहे थे और 2023 में उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है।

Image Credit: Sports Lumo

खबरों की माने तो हेजलवुड 26 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ आरसीबी के मुकाबले में वापसी करेंगे जिसमे टीम प्रबंधक डेविड विली को बाहर कर सकती है।

Image Credit: RCB

जोश हेजलवूड की वापसी को लेकर आरसीबी के फैंस काफी उत्साहित है क्यूंकी उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले सीजन में भी शानदार गेंदबाजी की थी।

Image Credit: ESPN Cricinfo